नाबालिक से जबरन संबंध बनाकर घने जंगलो में किया था डेरा,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा..
नंदानगर: बीतें दिनों चमोली के नंदानगर में एक युवक द्वारा नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भगाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले को नंदानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।आरोपी युवक लंबे समय से पुलिस को चकमा दें रहा था,कुछ दिन पूर्व युवक और युवती की तलाश के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र के जंगलों में कांबिंग भी की गई थी,लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई थी,अब मुखबिर की सूचना पर पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ बीतें दिनों थाना नंदानगर में किसी ने आकर यह सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री से तेजासिंह उर्फ़ तारासिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी कनौल बडगुना ने पूर्व में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और 26 अगस्त को उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है।वादी की तहरीर पर थाना नंदानगर में तत्काल मुक़दमा अपराध संख्या-21/2024 धारा-137(2)/87/65(1)BNS व 5(ठ)/6 पॉक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामलें की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया,पुलिस के मुताबिक आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से छिपाने का प्रयास कर रहा था,जबकि पुलिस द्वारा मुक़दमा लिखें जाने के बाद से आरोपी की ढूँढखोज की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर दिनांक आरोपी तेजासिंह उर्फ़ तारासिंह को नंदानगर- सुतोल मोटरमार्ग पर सगोला के पास से गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायलय में पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में ज़िला कारागार पुरसाडी भेजा गया हैं।