
देहरादून(07 जनवरी 2025)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी एवं माता सोनी देवी ने मुलाकात की।इस दौरान अंकिता के माता-पिता ने प्रकरण से जुड़े अपने मंतव्य, भावनाएं और पीड़ा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।वहीं दूसरी तरफ़ बीती रात से ग़ायब उर्मिला सनावर ने नेहरू कालोनी थाने पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाये।

मुख्यमंत्री धामी ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से सुना और पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा तथा उनकी मांगों पर संवेदनशीलता और सकारात्मकता के साथ कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं पर त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।




