Uncategorized
Trending

उत्तराखंड में आफ़त की बारिश,चमोली के देवाल में पति पत्नी मलवे में

देवाल:चमोली जिले में देर रात हुई तेज बारिश से देवाल विकासखंड के मोपाटा गांव में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है।चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि इस घटना में तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं,जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। वहीं, बादल फटने से एक आवास और गोशाला दब गई, जिसमें लगभग 15 से 20 जानवरों के दबने की भी सूचना है।प्रशासन और राहत बचाव की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

वहीं बासुकेदार के साथ साथ रुद्रप्रयाग ज़िले में भी भारी नुक़सान की ख़बर है,अलकनंदा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है।धारी देवी के पास अलकनंदा नदी बद्रीनाथ हाईवे के ऊपर बह रही है,जानकी रुद्रप्रयाग में कुछ घरों के अंदर अलकनंदा नदी का पानी भरने की खबर है,बद्रीनाथ हाईवे भी ऋषिकेश से बद्रीनाथ तक कई स्थानो पर बाधित चल रहा है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button