स्पेशल
Trending

उत्तराखंड के इस क़ाबिल सीनियर IPS ने ली पहाड़ के इस थाने की जिम्मेदारी,जानिये क्यों ?

चमोली(गोपेश्वर) पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे ‘आदर्श थाने’ की अभिनव पहल को साकार करते हुए चमोली जनपद में बतौर एसपी सेवा दे चुके वरिष्ठ आईपीएस यशवंत चौहान ने चमोली के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर थाने को गोद लिया हैं।इसी पहल के तहत पूर्व में IPS तृप्ति भट्ट चमोली ज़िले के ही बद्रीनाथ थाने को गोद ले चुकी हैं। इस पहल के तहत संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारी अब अपनी प्रथम नियुक्ति स्थल के किसी एक पुलिस थाने कोतवाली थाना को ‘गोद’ लेकर उसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने और उसकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे।

मौजूदा समय में एसपी सीआईडी के पद पर तैनात वरिष्ठ IPS अधिकारी यशवंत सिंह चौहान ने इस पहल में आगे बढ़कर चमोली जिला मुख्यालय स्थित गोपेश्वर थाने को गोद लेने का निर्णय लेते हुए आज चमोली पहुंचकर उन्होंने थाना गोपेश्वर के सम्पूर्ण परिसर का एसपी चमोली सर्वेश पंवार की मौजूदगी में भौतिक निरीक्षण किया।उन्होंने इन संरचनाओं के उच्चीकरण और आवश्यक सुधार कार्यों को लेकर उन्होंने एसपी सर्वेश पंवार व संबंधित जेई से मौके पर ही सुझाव मांगे,यशवंत चौहान का चमोली जनपद से गहरा जुड़ाव रहा है।वे वर्ष 2019 से 2021 के बीच चमोली जनपद में पुलिस अधीक्षक के तौर पर नियुक्त रहे थे।

जनपद चमोली में अपनी पूर्व की तैनाती के दौरान भी, श्री यशवंत चौहान पुलिस कल्याण और विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कई उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य कर चुके हैं, जिनकी छाप आज भी महसूस की जाती इसी सुधार की भावना के साथ, उन्होंने गोपेश्वर थाने को ‘आदर्श थाने’ के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठाया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button