घटनाक्रम
Trending

AIIMS ऋषिकेश में चार हेलीकाप्टरों की एक साथ क्यों हुई आपातक़ालीन लैंडिंग,आख़िर कौन था सवार?

फ़ोटो: ऋषिकेश AIIMS हैलींपैड में लैंड चार हैलीकाप्टर..

ऋषिकेश:योंग नगरी ऋषिकेश में मौसम खराब होने के चलते एक साथ चार हैंलीकाप्टरो ने AIIMS के हैलीपेड पर इमरजेंसी लैंडिंग की।एक साथ अस्पताल परिसर में चार हैलीकाप्टर लैंड होने से कहीं बड़ी दुर्घटना की शंका को लेकर डाक्टरों की टीम अलर्ट मोड़ पर आ गई।लेकिन जब अस्पताल प्रशासन ने हैलीकाप्टर पॉयलेट से लैंडिंग की वजह पूछी तो उन्होंने ऋषिकेश में अचानक हुए ख़राब मौसम को आपातक़ालीन लैंडिंग का कारण बताया,तब अस्पताल प्रशासन की जान में जान आई।एक हैलीकाप्टर में यूपी सरकार मंत्री बृजेश सिंह सवार थे।जबकि तीन हैलीकाप्टरों में बदरी केदार के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्री सवार थे।

AIIMS चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि एक हैलीकाप्टर में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश सिंह भी बदरीनाथ धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। लैंडिंग के बाद देर तक मौसम ख़राब रहने पर वह सड़क मार्ग के जरिए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। जबकि तीन अन्य हैलीकाप्टर के यात्री मौसम सामान्य होने के बाद हवाई मार्ग से सहस्त्रधारा हैलीपैड की ओर रवाना हो गये।

बता दें कि बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और ऋषिकेश में तेज आंधी शुरू हो गई।इसी बीच बद्रीकेदार की यात्रा से तीर्थयात्रियो को दर्शन करवा कर अपने लौट रहे चारों हैलीकाप्टरो की आँधी की वजह से ऋषिकेश के AIIMS हैलीपैड में आपातक़ालीन लैंडिंग करवाई गई।पायलटों ने एक एक करके सूझबूझ का परिचय देते हुए हैलीकाप्टरों को AIIMS के हैलीपेड पर सुरक्षित ढंग से लैंड करा दिया।मौसम के सामान्य होने पर चारों हैलीकाप्टरों ने अपने गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button