थराली विधायक भूपाल राम टम्टा अचानक पोखरी क्यों पहुँचे शिक्षिका कुसुमलता गाड़िया से मिलनें?कही ये बात..
पोखरी: इन दिनों चमोली में नागनाथ पोखरी के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बीणा में तैनात शिक्षिका कुसुमलता गाड़िया का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन होने पर बधाई देने वालों का उनके विद्यालय में ताँता लगा हुआ हैं।जहाँ प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उन्हें बधाई दी हैं,वहीं थराली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा भी कुसुमलता गाड़िया को बधाई देनें उनके विद्यालय बीणा पहुँचे।
विधायल भूपाल राम टम्टा ने बताया की कुसुमलता गाड़िया की ससुराल थराली के जोला गाँव में हैं,वह प्रदेश की पहली शिक्षका हैं,जिनका चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरुष्कार के लिए हुआ हैं।उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश,जनपद के साथ साथ थराली विधानसभा का भी नाम रोशन हुआ हैं।उनको यह पुरूष्कार शिक्षक दिवस के मौके पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के हाथों से दिया जाएगा।बताया कि शिक्षिका कुसुमलता गाड़िया द्वारा तकनीकी के दौर में क्यूआर कोड से चीजों की जानकारियाँ बच्चो को देना,अपने आप में एक आविष्कार हैं,वह इस पुरुष्कार की हक़दार थी।