हल्द्वानी: महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ का आरोपी मुकेश बोरा घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।मुकेश बोरा वर्तमान समय में दुग्ध संघ नैनीताल और लालकुआँ के अध्यक्ष पद पर भी हैं।अभियुक्त बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पांच टीमें गठित की गई हैं।जोकि बोरा की गिरफ़्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।लेकिन बावजूद इसके मुकेश बोरा पुलिस के हाथ नहीं चढ़ पाया है।पुलिस बोरा के घर को कुर्क करने की तैयारी में हैं,जिसकों लेकर पुलिस द्वारा ढोल नगाड़ो के साथ बोरा के घर के बाहर लाउड स्पीकर से अलाउंसमेंट किया गया।
लालकुँआ क्षेत्र के सी.ओ नितिन लोहानी बताया कि एक सितंबर को लालकुआं थाने में एक महिला ने मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी,पुलिस ने मामले में बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल पर तत्काल मुक़दमा दर्ज कर लिया था,इसके दो दिन बाद ही पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की बेटी के बयान के आधार पर बोरा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी थी,जिसके बाद बोरा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित कर कई जगह छापेमारी की और कई लोगों को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया है लेकिन आरोपी बोरा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया,जल्द बोरा को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
लालकुआं कोतवाली पुलिस मुकेश बोरा के कई साथियों और क़रीबियों को उठाकर उनके साथ घंटों पूछताछ कर रही है,लेकिन बोरा के बारे में कोई भी सुराग पुलिस हासिल नहीं कर पाई हैं। 376 और पॉक्सो कोर्ट से मुकेश बोरा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से मुकेश बोरा फरार चल रहा है।पुलिस अब बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है,इसके लिए कोर्ट की आदेश पर पुलिस ने धारा 82 के तहत घर पर घर पर नोटिस चस्पा किया है।
बीतें बुधवार को लालकुँआ पुलिस ढोल नगाड़ो के साथ मुकेश बोरा के बाहर पहुंची,जहां घर के आसपास पुलिस ने माईक से फरार मुकेश बोरा के नाम की उद्घोष कर उसके ऊपर लगे आरोपो को आसपास के लोगों को बताया।इस दौरान पुलिस ने मुकेश बोरा से जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण के लिए उद्घोष भी किया।पुलिस ने उद्घोष में कहा कि मुकेश बोरा अगर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कानून आरोपी के घर और सामान को कुर्क करने की कार्रवाई अमल में ली जाएगी।