यंहा झाड़ियों में मिलें बम और कोडेक्स वायर,बड़े हमले की साज़िश नाकाम
सीआरपीएफ जवानो पर नक्सली हमले की थी तैयारी,कोबरा फ़ोर्स और सीआरपीएफ के ज्वाईंट आपरेशन ने नक्सलियो के मंसूबो पर फेरा पानी
खूंटी/झारखंड: भाकपा माओवादी का हार्डकोर व पांच लाख का ईनामी नक्सली प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया ने सुरक्षाबलो पर हमले की बड़ी साजिश बनाई थी।लेकिन सीआरपीएफ और कोबरा फ़ोर्स ने नक्सली प्रभात मुंडा के नापाक मंसूबे पर प्लांट किए गए 30 किलो बम को बरामद कर डिफ्यूज कर पानी फेर दिया।अड़की थाना क्षेत्र के तोतकोरा के जंगल के पहाड़ पर गुफानुमा जगह पर नक्सलियों द्वारा भारी एक्प्लोसिव केन बम प्लांट किया था।
सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि तोतकोरा के जंगल मे माओवादियों के द्वारा एक बंकर बनाया गया है।सूचना पर जवानों ने बंकर ध्वस्त दिया जहां से भारी संख्या में ब्लास्ट का समान बरामद किया गया।साथ ही बरामद तीन केन बमो को जंगल मे ही डिफ्यूज कर दिया गया।
इन दिनो खूंटी और चाईबासा जिले के सीआरपीएफ व कोबरा की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है।क़ाबिंग के दौरान जवानो को जंगल में पहाड़ स्तिथ एक गुफा में मिट्टी से दबाए गए कुछ तार दिखाई दिए उसके बाद जवानों ने सावधानी से बमो को ढूंढ निकाला। गुफा से कुल तीन केन बम बरामद किए गए जिसका वजन लगभग 30 किलो था। बरामद बम को सीआरपीएफ के जवानों ने जंगल मे ही डिफ्यूज कर दिया।
जिले के कोबरा 209 और चाईबासा जिले के सीआरपीएफ के 22 बटालियन और 193 बटालियन के संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली है।
घटनास्थल से जवानों ने 5 मीटर कोडेक्स वायर,200 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट,67 पीस लोहे का रॉड,215 पीस लोहे का छोटें रॉड,2 बंडल वायर,वेसलीन 61 पीस,21 पीस सिरिंज,3 बंडल कार्बन पेपर,1 पीस टेप,3 पीस कैंडल,1 निडल्स बॉक्स,एक पीस सर्जिकल गलब्स,1 पीस प्लास्टिक सीट,3 पीस स्टील टिफिन के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया हैं। ईधर जिले के एस.पी अमन कुमार ने कहा कि जंगलों में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।