चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी को पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट,महिला से छेड़छाड़ का आरोप..

हरिद्वार: हरिद्वार की शांत धार्मिक गलियों में सैकड़ों साधु-संतों की मौजूदगी आम बात है,लेकिन इन्हीं के बीच एक ऐसा चेहरा भी था, जो श्रद्धा के नाम पर विश्वास तोड़ रहा था।ऐसे ही संतो के नाम को धूमिल कर रहे चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी को महिला से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप में पंजाब पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।
इस घटनाक्रम के बाद चंडी देवी मंदिर प्रशासन ने खुद को इस मामले से अलग बताते हुए कहा कि यह महंत का व्यक्तिगत मामला है और मंदिर की गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार पंजाब प्रांत की एक युवती ने मोहाली थाने में रोहित गिरी के खिलाफ छेड़छाड़,मानसिक प्रताड़ना और अश्लील हरकतों की शिकायत की थी।पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे आध्यात्मिक मार्गदर्शन देने का झांसा दिया और व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान अनुचित व्यवहार किया।पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 354 (छेड़छाड़) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया।मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट में पेश न होने पर ग़ैर जमानती वारंट जारी होने पर महंत की गिरफ्तारी हुई हैं।