नंदानगर के आशीष भारतीय सेना में कमीशन फ़ाईट कर बने लैफ़्टिनेंट,बचपन में ही उठ गया था पिता का साया
नंदानगर: चमोली के नंदानगर क्षेत्र में लाँखी ग्रामसभा स्थित घिंघराण गाँव निवासी आशीष बिष्ट सेना में कमीशन पाकर लैफ़्टिनेंट बने हैं।कुछ साल पहले आशीष सेना में सिपाही भर्ती हुए थे,जिसके बाद सेना में रहकर ही उन्होंने कमीशन फ़ाईट कर चार वर्षों की ट्रेनिंग के पश्चात आज देहरादून आईएमए में पासिंग आउट परेड के बाद 16 डोगरा रेजीमेंट में लैफ़्टिनेंट के पद पर नियुक्ति ली हैं।आशीष के लैफ़्टिनेंट बनने पर नंदानगर क्षेत्र सहित उनके गाँव घिंघराण में ख़ुशी की लहर हैं।
आशीष के पिता स्व.मोहन सिंह बिष्ट भी भारतीय सेना में ही तैनात थे,जब आशीष और उनके भाई बहन छोटे थे,उसी दौरान 16 सितंबर 2007 एक दुर्घटना में उनके पिता शहीद हो गये,लेकिन उनकी माँ अनीता बिष्ट ने ही आशीष को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया,आशीष देहरादून में एनडीए की ही तैयारी कर रहे थे,लेकिन उसी दौरान सेना में भर्ती खुली,और आशीष सेना में सिपाही भर्ती हो गये,लेकिन आशीष के अंदर ऑफ़िसर बनने का जुनून था,और उन्होंने भर्ती होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी,इसी बीच सेना में रहकर आशीष में ऑफ़िसर के लिए कमीशन निकाला और उनका चयन हो गया,आज भारतीय सेना अकादमी देहरादून में ट्रेनिंग पूरी कर पॉसिंग आउट परेड के बाद आशीष ऑफ़िसर भी बन चुके हैं।पासिंग आउट परेड के बाद आशीष की माँ अनीता देवी अपने लैफ़्टिनेंट बेटे आशीष को को सीने से लगाकर मैदान में भावुक हो गई….