भीमताल में पचास करोड़ की चोरी के बीच पूर्व आईएएस का नाम सार्वजनिक कर यह पूर्व आईपीएस पहुंचा,नैनीताल…

नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल के भीमताल स्थित एक पूर्व आईएएस के घर से पचास करोड़ रुपयों की चोरी का मामला यूपी सहित उत्तराखंड में इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हैं।अब यूपी के पूर्व आईपीस अमिताभ ठाकुर के नैनीताल पहुंचने से एक बार यह मामला फिर गरमा गया हैं।इस चोरी को लेकर हालांकि अभी तक पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई हैं।लेकिन पूर्व आईपीएस के द्वारा यूपी सरकार के सलाहकार का नाम सार्वजनिक करने पर यूपी में भौकाल मच गया था।
कुछ दिन पूर्व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी कर कहा कि भीमताल में जिस पूर्व आईएएस के घर से चोरी होने की बात सामने आ रही हैं।वह वर्तमान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी हैं,उन्होंने कहा कि उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री से किसी पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच की मांग भी की हैं।
अब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के नैनीताल पहुंचने पर एक बार फिर पचास करोड़ की चोरी वाले मामले को हवा मिल गई हैं।सबकी नजरें पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के द्वारा नैनीताल पहुंचकर उठायें जाने वाले अगले कदम पर टिकी हुई हैं।उधर बीते दिनों नैनीताल पहुंचे उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने पत्रकारों द्वारा 50 करोड रुपयों की चोरी के सवाल पर बताया कि उन्हें भी शोशल मीडिया के द्वारा ही जानकारी मिली हैं,लेकिन पुलिस तक शिकायत नहीं पहुँची हैं।