बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में टमाटर,प्याज,और लौंकी के बीच किसकी पकड़ी गई बड़ी मात्रा में शराब,कौन हुआ गिरफ़्तार,जानिए?
चमोली: चमोली में शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया हैं।बद्रीनाथ विधानसभा के जोशीमठ क्षेत्र में सब्ज़ी की गाड़ी से पुलिस ने 28 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद की हैं।मैग्डवल मार्का की यह शराब प्याज़,टमाटर और लौंकी की कैरैट के बीच छुपाई गई थी।पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर एक व्यक्ति को मामले में गिरफ़्तार किया हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली जोशीमठ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक अशोका लिलैंड के लोडर वाहन में सब्जी की पेटीयों की आड़ में मलारी की तरफ अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है।सूचना पर भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर पुलिस द्वारा सुराईथोटा बाजार से आगे लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त देवेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम-सैफपुर खादर थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र-32वर्ष को वाहन संख्या UK-08-CB-5296 (लोडर) में 18 पेटी (McDowell’sNo1 Whisky) व 08 पेटी (Royal Stag Whisky) मार्का अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0-18/2024, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।