
टिहरी: देवभूमि के टिहरी ज़िले में चंबा तहसील स्थित एक गाँव में भाई बहिन के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई हैं।यहाँ एक चचेरे भाई पर अपनी 13 साल की बहन के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा हैं।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
टिहरी जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल का मामले को लेकर कहा कि थाना चंबा में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था,जिसमें वादी के द्वारा बताया गया हैं कि उनके ही किसी रिश्तेदार द्वारा उनकी नाबालिग लड़की से दुराचार किया गया हैं।इस संबंध में तत्काल मुक़दमा पंजीकृत किया गया था,पीड़िता का मेडिकल और पीड़िता के बयान लिए ले लिए गये हैं, और जो आरोपी था उसकी गिरफ़्तारी की गई हैं,साथ ही विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ टिहरी जनपद के चंबा थाना क्षेत्र के स्थित एक गांव में विधवा महिला अपने पति की मौत के बाद अपनी 5 बेटियों के साथ रहती है।महिला अपने परिवार के गुजर बसर के लिए किसी अस्पताल में काम करती है।बताया जा रहा हैं कि बीते 10 सितंबर को जब महिला घर पर नहीं थी,उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले उसके जेठ के बेटे ने उसकी 13 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर दिया।साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़िता की मां का कहना है कि उनके जेठ उनको जमीनी विवाद को लेकर कई वर्षों से परेशान कर रहे है और अब उनके बेटे ने मेरी नाबालिग बेटी से इस तरह का घृणित कार्य किया हैं।पीड़िता की मां ने सरकार से अपने और अपनी बेटियों की सुरक्षा की मांग के साथ साथ दोषी पर कठोर कार्यवाही की माँग की हैं।