बद्रीनाथ उपचुनाव: अगर सड़क बंद होती तो ये था, निर्वाचन आयोग का स्मार्ट प्लान,जानिए ?
गोपेश्वर: चमोली की बद्रीनाथ सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम से सभी पोलिंग पार्टियो को पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया हैं।इन दिनों बरसात के सीजन को देखते हुए पोलिंग पार्टियों को उनके बूथों तक सही सलामत पहुँचाना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी,लेकिन बारिश से आये दिन बंद हो रही सड़को को लेकर चुनाव आयोग का प्लान बी भी रेडी था।
आज सुबह जोशीमठ में जोगीफ़ॉल कूड़ा डंपिंग जॉन के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर टूटकर सड़क पर आ जाने से हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया हैं।एनएच द्वारा सड़क खोले जाने में दो से तीन दिन का समय बताया जा रहा हैं,ऐसी दशा में पोलिंग पार्टियो को उनके गंतव्य तक पहुँचाने को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी पहले से ही कर ली थी।आयोग को पूर्व से ही अंदेशा था कि बरसात के मौसम में सड़के बंद हो सकती हैं,इसलिए ऐसे स्थानों को पूर्व में ही स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित करवा लिया गया था,जहां सड़के बंद हो सकती थी।ऐसे में आयोग द्वारा जोशीमठ और पोखरी विकासखंड में सटल के लिए अतिरिक्त वाहनो की व्यवस्थाये पूर्व में ही की गई थी।ताकि सड़क बंद होने की स्थाति में पोलिंग पार्टियो को दूसरी गाड़ी में ट्रांसफ़र कर पोलिंग बूथ तक पहुँचाया जा सके।ऐसा ही आज जोशीमठ में सड़क बंद होने पर भी किया गया।