दून के इस ढाबे में 20₹ वाली मिनरल वाटर की बोतल मिलती हैं 15₹ में,जानियें क्या हैं वजह?
देहरादून:घूमने के लिए देहरादून जाना…और कम बजट के इस होटल में टेस्टी खाना खाना,शायद ही कोई भूलता हों,जी हाँ बात की जा रही हैं देहरादून कचहरी के पास उस दा ढाबे की..स्वादिष्ठ खाने के साथ साथ इस ढाबे की एक और विशेषता हैं,यहाँ ग्राहकों को बाज़ार में आम रूप से 20 रुपये में मिलने वाली मिनरल वाटर की बोतल महज़ 15 रुपये में दी जाती हैं।चाहें वह मिनरल वाटर की बोतल बिसलेरी हो या किन्ले ब्रांड की,सभी ब्रांड की पानी की बोतले बाजार भाव से कम यानी ख़रीद रेट पर ही दी जाती हैं।
ऐसा नहीं हैं कि ढाबे के संचालक द्वारा यह स्कीम ग्राहकों को लुभाने के लिए हों,क्योंकि इस ढाबे पर खाना खाने वालो की इतनी भीड़ रहती हैं,कि लोगो को लंच टाइम पर ढाबे के बाहर लाईंन पर लगे देखा जा सकता हैं।बढ़ती भीड़ को देखते हुए ढाबा संचालकों द्वारा देहरादून में अन्य आउटलेट भी खोले गये हैं।जहाँ भी खाने वालो की भीड़ लगातार बनी रहती हैं।
मिनरल वॉटर की बोतल 20 रुपये के बजाए MRP से बेहद कम यानी 15 रुपये में देने पर titer.in से हुई बातचीत में उस दा ढाबा के संचालक ने बड़ी सहजता से बताया की भला पानी में भी कमानें वाली कोई बात हैं! यह तो बस सेवा हैं,कहा कि पहले भी जब बाजार में मिनरल वाटर की बोतल 20 की थी,तो वह तब 10 रुपये की बोतल ग्राहकों को देते थे।लेकिन अब मिनरल वाटर कंपनियों ने दाम बढ़ा दिये हैं,लेकिन वह फिर भी बाज़ार भाव से कम दाम पर पानी की बोतले सभी ग्राहकों को मुहैया करवा रहें हैं।