सोने के अण्डे देने वाली मुर्गी से कम नही हैं अल्मोडा के मुर्गी पालक की लहसुन और मूँगफली खाने वाली मुर्गी,एक ही दिन में दे डाले 31अण्डे

उत्तराखंड(अल्मोडा) किस्से कहानियों में एक लालची मालिक की सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की कहानी तो आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन उत्तराखंड में 1 ही दिन में 31 अंडे देने वाली मुर्गी ने पशुपालन विभाग सहित सभी लोगो को हैरान कर दिया।मुर्गी पालक के लिये यह मुर्गी कहानियों वाली किसी सोने के अण्डे देने वाली मुर्गी से कम नही हैं।
वाकई में एक ही दिन में 31 अंडे देने वाली मुर्गी का किस्सा सबको हैरान कर देने वाला हैं। उत्तराखंड के पहाड़ो में एक मुर्गीपालक के साथ तो चमत्कार ही हो गया। आपको यकीन हो या न हो..लेकिन मुर्गी ने एक ही दिन में सुबह से लेकर शाम तक एक के बाद एक 31 अंडे दिए। यह पुरा मामला हैं अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण ब्लॉक का ,दरअसल अल्मोड़ा के भिकियासैंण ब्लॉक के बसोट गांव निवासी गिरीश चंद्र बुधानी ने दो मुर्गियां पाली थी। आमतौर पर अन्य मुर्गियों की तरह भी उनकी मुर्गी एक या दो अंडे देती थी। लेकिन बीते रविवार 25 दिसंबर का दिन गिरीश चंद्र के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था।
रविवार के दिन सुबह के समय गिरीश की मुर्गी ने 4 अंडे दिए। थोड़ी देर बाद मुर्गी ने फिर से अंडे दिए तो गिरीश चंद्र को अपनी आंखो पर भरोषा ही नही हुआ । जिसके बाद से तो मुर्गी हर घंटे अंडे देने लगी। मुर्गी ने एक ही दिन के भीतर सुबह से साँय तक कुल 31अंडे दिए। गिरीश चंद्र बताते हैं कि रविवार से 3-4 दिनों पहले भी मुर्गी लगातार अंडे दे रही थी। शनिवार को भी मुर्गी ने 5 अंडे दिए, जबकि रविवार को तो एक ही दिन में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31 अंडे दे दिए। यही नहीं सोमवार को भी मुर्गी ने 6 अंडे दिए। मंगलवार को भी मुर्गी ने 2 अंडे दिए।गिरीश चंद्र की मुर्गी को मूंगफली औऱ लहसुन खाना खासा पसंद है। गिरीश चंद्र की मुर्गी इन दिनों उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई इस बात से हैरान है कि मुर्गी एक दिन में 31 अंडे कैसे दे सकती है।हालांकि पशुपालन विभाग की टीम भी इस पुरे पहलू पर जांच कर रही हैं।