चमोली(गोपेश्वर)चमोली के ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में एक बार फिर हंगामा हो गया जब बीच आपरेशन के दौरान चीरफाड़ करने के बाद सर्जन ने महिला मरीज़ के परिजनों से कहा कि अब आपरेशन करना अकेले मेरे बस में नहीं हैं,मरीज़ को हायर सेंटर के लिए रैफ़र करना होगा।जिसके बाद मरीज़ के परिजनों ने सर्जन की लाहपरवाही को लेकर ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में ग्रामीणो और स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा काटा,हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने एयर एंबुलेंस से मरीज़ को एम्स ऋषिकेश ले जाकर बेहतर उपचार का आश्वासन दिया,लेकिन मरीज़ के परिजन उक्त सर्जन को भी मरीज़ के साथ ले जाने की ज़िद पर अड़े रहें,परिजनों की माँग पर सर्जन भी हेलीकाप्टर से मरीज़ के साथ एम्स पहुँचे।
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में तैनात सर्जन डा.नीरज पिमोली के द्वारा पहले नहीं बताया कि आपरेशन ज़िला अस्पताल में नहीं हो पाएगा,उनके द्वारा हमे गुमराह किया गया,मरीज़ को आपरेशन टेबल पर चीरफाड़ करने के बाद दोबारा टाँके मारकर डाक्टर कहते हैं कि मरीज़ को हायर सेंटर ले जाओ,जोकि मरीज़ के जीवन के लिए घातक हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दशोली ब्लॉक के कुंज पोथनीं की प्रमिला देवी 36 पेट दर्द की शिकायत को लेकर बीते दिनों ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती हुई थी,डाक्टर द्वारा जाँच किए जाने के बाद महिला के पेट में ट्यूमर पाया गया,ज़िपपर महिला को आज ट्यूमर के आपरेशन के लिए आपरेशन थियेटर ले ज़ाया गया।लेकिन कुछ देर बाद सर्जन डा. नीरज पिमोली परिजनों के पास आये और बोले कि मरीज़ की हालत काफ़ी ख़राब हैं,और वह अकेले आपरेशन नहीं कर सकते,उन्हें मरीज़ को हॉयर सेंटर ले जाना होगा।जिससे परिजन भड़क गये।और परिजनों ने ज़िला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एयर एम्बुलेंस और डाक्टर नीरज पिमोली को मरीज़ के साथ भेजने के आश्वासन पर ही परिजन मानें।