
देहरादून:मौसम विभाग निदेशालय देहरादून मोहकमपुर से आज देहरादून सहित उत्तराखण्ड के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।जिसमें देहरादून,उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग,नैनीताल और पिथौरागढ़ ज़िले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं।साथ ही मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चारधाम की तीर्थयात्रा और पहाडो पर पर यात्रा करने वाले लोगों से की विशेष सतर्कता बरतने की अपील की हैं।
बता दें कि इन दिनों बरसात के सीजन में पहाडो में बादल फटने जैसी घटनायें आम हो गई हैं।कब नदी नाले उफान पर आ जायें इसका अंदाज़ा लगाया जाना मुश्किल हैं।ऐसे में कई स्थानो पर सड़के हल्की बारिश आने से भी अवरुद्ध हो रही हैं,दूसरी तरफ़ ऑल वैदर सड़क का आधा अधूरा निर्माण कार्य भी कई स्थानों पर पहाड़ी पर झूलते बोल्डरो से जानलेवा बना हैं।
पहाड़ी ज़िलो में बारिश से कई मोटरमार्ग अवरुद्ध चल रहें हैं,जिससे आपातकालीन स्थिति में बीमार मरीजो को अस्पताल पहुँचने में बड़ी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा हैं।लगातार हो रही बारिश से सड़क खोलने में जुटे जेसीबी चालको को भी पल पल जान का ख़तरा बना हुआ हैं।ऐसे में पहाडो में खूबसूरत चौमास के नाम से जाना जाने वाला बरसाती सीजन यहाँ के लोगो के लिए मुसीबत बनकर सामने आ रहा हैं।