अल्मोडा: उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद में एक महिला ने अपने पति का किसी अन्य के साथ अफ़ैयर के शक में अपने 11 माह के नवजात बच्चे को ज़हर पिलाने के साथ ख़ुद भी ज़हर घटक दिया।ज़हर के सेवन से बच्चे की तो मौके पर ही मौत हो गई,जबकि महिला तो बेहोशी की हालत में अल्मोडा के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।जहाँ महिला ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं।जहाँ महिला के इस ख़ौफ़नाक कदम से परिवार सदमे हैं,वहीं पुलिस मामले की तब्दीश में जुट गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के देघाट में खलडूआ गाँव निवासी महेंद्र राम और दिव्या का 11 माह का बेटा निखिल था।बीतें मंगलवार को सुबह महेंद्र और दिव्या अपने बेटे निखिल को लेकर गाँव के पास ही एक वैद्य के पास लेकर गए थे।वापस लौटने के बाद महेंद्र अपने काम पर लग गया,जबकि दिव्या ने बाजार जाकर कीटनाशक की बोतल ली और घर पहुँचकर गटक ली।साथ ही दिव्या ने अपने नवजात बच्चे निखिल को भी जहर पिला दिया।घटना में निखिल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दिव्या बेशुध होकर गिर गई।
आसपास के पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी,जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए पीएचसी देघाट में ले ज़ाया गया।पीएचसी पहुँचने पर डॉक्टरों ने मासूम निखिल को मृत घोषित कर दिया।आत्महत्या का कारण दिव्या का अपने पति पर शक करना बताया जा रहा हैं।जिसको लेकर उनके घर में कई बार दौनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था।अस्पताल में पहुँची पुलिस ने दिव्या के प्राथमिक बयान दर्ज कर उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रानीखेत अस्पताल भेज दिया है।पुलिस को दिये गये बयान में दिव्या ने अपनी मर्जी से ज़हर पीने की बात बोली है।वहीं पुलिस ने घटना के अन्य पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।