नैनीताल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार..

लालकुँआ(नैनीताल)।नैनीताल ज़िले के लालकुंआ में पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों रुपये आंकी गई हैं।पुलिस ने बरामद माल को क़ब्ज़े में लेकर आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुक़दमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के उपरान्त न्यायालय के आदेशों के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसओजी और लालकुआं पुलिस टीम ने 122.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।विदित हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से युवाओं को नशे के प्रभाव से बचाने को लेकर चलाये गये ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जिले के सभी प्रभारियों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने सघन चैकिंग कर नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थें।एसपी के निर्देशों पर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर में वाहन चैकिंग के दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये स्मैक अफरोज निवासी विलासपुर,उत्तर प्रदेश से खरीदी थी।फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जसवंत सिंह है जो कि लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, उधमसिंह नगर का रहने वाला है।