चमोली(गोपेश्वर) नगर क्षेत्र में नगरपालिका सहित सरकारी भूमि पर बढ़ रहें अतिक्रमण को ध्वस्त को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली हैं।चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों पर गोपेश्वर नगर क्षेत्र स्थित पठियालधार में नौलापानी नाले के ऊपर एक फर्नीचर कारोबारी के द्वारा अतिक्रमण कर अवैध तरीके से निर्माणाधीन टीनसेड को प्रशासन की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया हैं।नगर क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान जारी हैं।
बता दें कि गोपेश्वर नगर क्षेत्र में पठियालधार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत चमोली के जिलाधिकारी के कानों तक पहुँची थी,जिस पर डीएम के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए आज नौलापानी के पास नाले के ऊपर सरकारी भूमि पर मोहम्मद मुकीम द्वारा अतिक्रमण कर बनाए जा रहें टीनसेंड को चमोली एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन के द्वारा ध्वस्त कर दिया हैं।साथ ही नगर क्षेत्र के अन्य स्थानों पर किए जा रहें अतिक्रमणों को चिन्हित कर ध्वस्त करने की कार्यवाही जारी हैं।