NH 07 पर मूल्या गांव के पास सड़क हादसें में पति पत्नी की मौत,ज्योतिर्मठ में कई घायल…

देवप्रयाग/चमोली: आज बुधवार को बद्रीनाथ एनएच 07 पर देवप्रयाग के पास मूल्या गाँव और जोशीमठ पैट्रोल पंप पर हुए दो अलग अलग सड़क हादसो में पति पत्नी की मौत,और कई लोग घायल हो गये।बद्रीनाथ हाईवे पर मूल्या गाँव के पास बाईक और कार की टक्कर में बाईक सवार दंपति की घटनास्थल पर मौत हो गई,वही दूसरी ओर बद्रीनाथ हाईवे पर ही ज्योतिर्मठ के पास झड़कुला में यात्रियों से भरे एक टैंपो ट्रैवलर और बस की आपस में टक्कर होने से टैम्पो ट्रैवलर में सवार यात्री घायल हो गये,जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी ज्योतिर्मठ में चल रहा हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक़ पत्नी के साथ हापुड़ जा रहें बाईक सवार की बाईक पर श्रीनगर की ओर से आ रही कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक सड़क से पहाड़ी पर टकराकर चकनाचूर हो गई,घटना में बाईक सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया हैं।

उधर बद्रीनाथ हाईवे 07 पर ही ज्योतिर्मठ स्थित हेलंग में झड़कूला पैट्रोल पम्प के पास एक तीर्थयात्रियों से भरे टैंपो ट्रैवलर की टक्कर यात्री बस से हो गई।टैम्पो ट्रैवलर में सवार सभी 15 यात्री घायल हो गये।जिन्हे मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ़ के जवानों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया,जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा हैं।