चेहरा छुपा अस्पताल के पर्ची काउंटर पर पहुंचें डीएम,4डाक्टरों की रोकी वेतन,सीएमएस की सीआर ख़राब..
ऋषिकेश:देहरादून के डीएम सवीन बंसल चार्ज लेने के बाद से ही अपने काम करने के अलग अंदाज़ से ही चर्चाओं में हैं। दून नगर निगम की व्यवस्थाओं को सुधारने के बाद डीएम सवींन बंसल द्वारा कई सरकारी विभागों में औचक निरीक्षण किया गया।आरटीओ कार्यालय और शराब के ठेके में डीएम की धमक के बाद गलत काम करने वाले लोगो के भीतर डीएम का ख़ौफ़ बना हुआ हैं।ऐसे में कुछ हद तक ज़िले की सरकारी व्यवस्थाओं में सुधार हुआ हैं।आज भी डीएम के द्वारा ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में अचानक छापेमारी की गई,जहाँ अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं सामने आई हैं।
सरकारी कामकाज का धरातलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम सविन बंसल अकेले ही निकल जाते हैं।ताकि उनकी छापेमारी की कार्यवाही का पहले किसी को पता न चल पायें।आज शनिवार को डीएम सविन बंसल अचानक ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंच गए,अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों से ली जा रही यूजर चार्ज की राशि की जाँचने के लिए डीएम ने ख़ुद लाईंन पर लगकर ओपीडी का पर्चा कटवाया।जिसके बाद डीएम स्वास्थ्य जांच के बहाने पर्चा लेकर डाक्टरों के केबिन में पहुंचें,लेकिन डाक्टर ओपीडी केबिन से नदारद मिले।जिसे देख डीएम खासे नाराज भी हुए।निरीक्षण के दौरान डीएम को सरकारी असपताल के आईसीयू में ताला लगा मिला,वही टीकाकरण कक्ष में एएनएम भी नदारद मिली,जिसके बाद डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद 4 चिकित्सकों का वेतन रोकने तथा,प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश भी दिए है।वही सीएमओ पूरे मामलें पर रिपोर्ट भी तलब की है।