चमोली(गौचर) चमोली के गौचर बाजार में स्कूटी पार्क करने को लेकर दो दुकानदारों के बीच हुए विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया।मामलें में पुलिस चौकी गौचर में रिजवान,सलमान और आशिफ सहित अन्य 70 अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।बताया जा रहा हैं कि बीते दिन स्थानीय दुकानदार कैलाश की सलमान और उसके बेटे आशिफ से स्कूटी पार्क करने को लेकर हाथा पाई हो गई थी।जिसके बाद दौनो पक्ष सीएचसी गौचर में उपचार के लिए गए थे।यहाँ अस्पताल में ही सलमान के बेटे आशिफ ने कैलाश के सर पर ईट से मार दी।घटना के बाद गौचर बाजार में आक्रोशित भीड़ के द्वारा बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन के दौरान कई दुकानों को नुकसान भी पहुँचा हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित कैलाश की तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0-45/24, धारा-115(2),/191(2)/352 बीएनएस में आरोपी रिजवान, सलमान, आसिफ व अन्य 70-80 अज्ञात लोगों के विरूद्ध गौचर पुलिस चौकी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने गौचर नगर क्षेत्र में लागू धारा 163 का पालन करते हुए लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की हैं।कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।किसी भी प्रकार की अफवाह, अनुशासनहीनता या अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।