
ग़ाज़ियाबाद: उत्तरप्रदेश में गाजियाबाद ज़िले की पुलिस ने कुतिया के साथ गंदा घिनौनी हरकत करने के आरोप पर 35 साल के सुरेंद्र सिंह को हिरासत में लिया है।पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया आरोपी यूपी के ही मोदीनगर में विश्वकर्मा बस्ती में रहता है। आरोपी सुरेंद्र का कुतिया के साथ साथ गलत काम करने का एक वीडियो सोसियल मीडिया पर वाईरल हो रहा था।वीडियो का संज्ञान लेते हुए सौरभ चौधरी नाम के व्यक्ति द्वारा मामले में सुरेंद्र के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया था।
मिली जानकारी के मुताबिक़ कुतिया के साथ आरोपी सुरेंद्र द्वारा घिनौनी हरकत की यह घटना बीती 23 अगस्त की है।स्थानीय निवासी सौरभ चौधरी नाम के व्यक्ति की तहरीर पर ग़ाज़ियाबाद ज़िले के मोदीनगर थाने में पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत आरोपी सुरेंद्र के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया।जिसके बाद मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र सिंह को उसके घर से ही गिरफ्तार कर किया।पुलिस के मुताबिक़ आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।