चमोली में नन्दानगर के जूनियर स्कूल में बग़ैर छुट्टी ताला,CEO ने कहीं ये बात…

नंदानगर(चमोली) चमोली के नंदानगर विकासखंड स्थित जूनियर हाईस्कूल आला जोखना में सोमवार सुबह 11 बजे तक स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लटका मिला।साथ ही स्कूल में शिक्षक भी नदारद मिले ।बंद स्कूल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा हैं।वाइरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने भी जांच कर कार्यवाही की बात कही हैं।
नंदानगर विकासखंड के खंड शिक्षाधिकारी पंकज उप्रेती ने बताया कि इन दिनों शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में लगी होने के कारण जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक बच्चो को लेकर पास के ही प्राथमिक विद्यालय में चले गए थे।वीडियो जल्दीबाजी और जानकारी के अभाव में बनाया गया हैं।
गोपेश्वर पीजी कॉलेज के पूर्व महासचिव और स्थानीय निवासी प्रकाश भंडारी ने बताया कि चमोली ज़िले के नंदानगर क्षेत्र स्थित आला जोखना जूनियर हाईस्कूल में अध्ययनरत 16 छात्र छात्राओ के ऊपर 3 शिक्षक तैनात हैं।लेकिन सोमवार को एक भी शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं थे,और विद्यालय में ताला लटका था।जब खंड शिक्षा अधिकारी से स्थानीय लोगो द्वारा स्कूल बंद होने की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की जाती हैं,तब 11:30 पर दो छात्रो के साथ स्कूल में तैनात दोनों अध्यापक स्कूल पहुंचकर स्कूल का ताला खोलकर स्कूल के अंदर दाखिल होते हैं।स्कूल के बाहर पहले से मौजूद ग्रामीण और अभिभावक जब शिक्षकों से देरी से स्कूल पहुँचने की वजह पूछते हैं तो अध्यापक अब्बल सिंह फ़र्शवाँण अभिभावकों को कहते हैं कि प्राथमिक विद्यालय आला में तैनात शिक्षक की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी होने के कारण वह जूनियर हाईस्कूल में ताला लगाकर बच्चो को लेकर प्राथमिक विद्यालय आला में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पठन पाठन के लिए चले गए थे।लेकिन जब ग्रामीण अध्यापक से बैकल्पिक व्यवस्था के लिखित आदेश की जानकारी माँगते हैं,लेकिन वह इस पर असमर्थता जता देतें हैं।ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल में तैनात अन्य दूसरें अध्यापक भी गांव में ही मौजूद होने पर कभी भी समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं।