शिक्षा
Trending

GOOD NEWS TODAY:चमोली के गोपेश्वर में शिक्षक दंपति का इंजीनियर बेटा बना नौसेना में अफ़सर..

चमोली: चमोली के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित गोपेश्वर गांव निवासी स्मित बिष्ट का नौसेना में सब लैफ़्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है।स्मित बिष्ट के चयन के बाद गोपेश्वर नगर और उनके गाँव गोपेश्वर में खुशी का माहौल है।स्मित के चयन पर लोग उनके परिजनों को उनके घर पहुँच कर बधाई दें रहें हैं।

फ़ोटो:नौसेना के नवल चयन बोर्ड विशाखापत्तनम में सेकंड लैफ़्टिनेट स्मित..

स्मित के माता और पिता दौनों शिक्षक हैं।स्मित के पिता ललित मोहन बिष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में प्रधानाचार्य के पद और माता जया बिष्ट गोपेश्वर के पास ही दशोली विकासखंड में सरकारी प्राईमरी स्कूल लासी में प्रधानाध्यापिका के पद पर हैं।स्मित के पिता ललित मोहन बिष्ट बताते हैं कि स्मित की प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में संपन्न हुई हैं,जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई गुरुराम राय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से हुई हैं।बताया की बारहवीं पास करने के बाद स्मित वर्तमान समय में ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय देहरादून से कंप्यूटर इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं,और यह उनका अंतिम वर्ष हैं।इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन सेल्फ स्टडी कर स्मित ने यह उपलब्धि हासिल की हैं।स्मित की माता जया बिष्ट का कहना है,की स्मित की एकाग्रता और मेहनत से उसे यह सफलता मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button