Uncategorized
Trending

देहरादून में सीबीएसई की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ज्योति सहित 16 नक़लची गिरफ्तार..

देहरादून: देहरादून पुलिस ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा में नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कर रहे 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।यह कार्यवाही एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई हैं।

पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल और डालनवाला कोतवाली क्षेत्र स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में बनाये गए परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त अभ्यर्थियों को पकड़ा।गिरफ्तार अभ्यर्थियों के पास से जूतों और अन्य स्थानों पर छुपाई गई ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई हैं।

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक पंकज नौटियाल द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार,दोनों पालियों की परीक्षाओं में कुल 8 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पकड़ा गया। वहीं दून इंटरनेशनल स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक आर.एस. बिष्ट की सूचना पर 9 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। दोनों ही मामलों में कोतवाली पटेल नगर एवं डालनवाला में संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 16 पुरूष और एक महिला शामिल हैं,जिनमें सौरभ यादव पुत्र शिव शंकर निवासी आजमगढ़ उत्तरप्रदेश,अमन पुत्र जगदीश निवासी हिसार,रोबिन पुत्र आत्माराम निवासी बागपत उत्तर प्रदेश,अक्षय मान पुत्र संजीव मान निवासी सिनौली बागपत उत्तर प्रदेश,नीरज मान,मोहित कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम बड़कला जींद,अंकुश पुत्र जयप्रकाश निवासी हिसार,मनीष मलिक पुत्र जगदीश सिंह निवासी मेरठ,मदनाला पवन पुत्र मदनाला माधवाराव निवासी श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश,इल्लूमला वेंकटेश पुत्र इल्लूमला संन्यासुराव निवासी श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश,राकेश पुत्र होशियार सिंह निवासी जींद हरियाणा,अंकुर ग्रेवाल पुत्र जगबीर सिंह निवासी झज्जर,साहिल पुत्र अनिल कुमार निवासी सोनीपत,कपिल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी रोहतक हरियाणा,अखिल पुत्र श्रीनिवास निवासी जींद हरियाणा, विशाल पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी हिसार हरियाणा, तथा ज्योति पत्नी सन्नी निवासी चरखी दादरी के रूप में पहचान हुई हैं।

पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा इन सभी से गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि परीक्षा में नकल कराने के लिए संगठित गिरोह सक्रिय हैं, जिनके तार उत्तर प्रदेश, हरियाणा और आंध्र प्रदेश तक फैले हो सकते हैं।एसएसपी देहरादून के निर्देश पर इस संवेदनशील मामले में पुलिस जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button