चमोली के इस गाँव में वन विभाग ने पकड़ा ग्राम प्रधान की अवैध लकड़ियों का ज़ख़ीरा,लाखों का जुर्माना..

चमोली:(नंदानगर) चमोली में बद्रीनाथ वन प्रभाग के अन्तर्गत नन्दप्रयाग रेंज में वन विभाग ने कई क्विंटल अवैध क़ैल की ईमारती लड़कियाँ पकड़ी हैं।बेशक़ीमती लकड़ियों का यह अवैध भंडार नंदानगर में प्राणमति गाँव के लैटाला तोंक में एक व्यक्ति की गौशाला के अंदर मिला हैं।वन विभाग के द्वारा खच्चरो और गाड़ियों की मदद से बरामद सभी लकड़ियों को रैंज कार्यालय नंदप्रयाग लाया गया हैं।जहाँ बरामद लकड़ियों को तस्करी की आशंका जताते हुए सीज किया गया हैं।
बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि कनोल गाँव के जंगलों में बीतें दिनों आग लगने के कारण कुछ पेड़ जल कर गिर गये थे,जिनको कनोल गाँव की ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने कटवा कर किसी की गौशाला में अवैध रूप से रखवाया था,ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बरामद लकड़ियों को सील किया हैं।साथ ही ग्राम प्रधान के ऊपर वन विभाग के द्वारा 104500₹ का जुर्माना तय किया गया,ग्राम प्रधान के द्वारा जुर्माने की रक़म जमा कर दी गई हैं।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुखबिर की निशानदेही पर बद्रीनाथ वन प्रभाग की उपप्रभागींय वनाधिकारी प्रियंका सिन्डूली ने टीम के साथ छापेमारी की,जहाँ टीम को बड़ी मात्रा में उच्च हिमालयी क्षेत्रो में पाई जाने वाली बेशक़ीमती क़ैल की लकड़ियों का बड़ा ज़ख़ीरा मिला,बरामद लकड़ियों के संबंध में मौके पर लोगो से पूछताछ करने पर जब कोई संतोषजनक जवाब टीम को नहीं मिला तो मौके पर ही एसडीओ प्रियंका सिन्डूली ने बरामद लकड़ियों को ज़ब्त करने के निर्देश टीम को दिये,जिसके बाद लकड़ियों को रैंज ऑफिस नंदप्रयाग लाकर नापजोख कर जुर्माना तय किया गया हैं।