
बद्रीनाथ: उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और ईमानदारी का परिचय देते हुए एक तीर्थयात्री का खोया हुआ पर्स सकुशल लौटाकर लोगों का भरोसा और भी मजबूत कर दिया है। आंध्र प्रदेश से श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए आईं तुम्मलापली नागा वेंकट लक्ष्मी का पर्स यात्रा के दौरान कहीं गुम हो गया था। पर्स में करीब ₹14,500 नकद और आधार कार्ड समेत कई जरूरी दस्तावेज मौजूद थे।
कीमती सामान के गुम हो जाने से नागा वेंकट लक्ष्मी काफी परेशान थीं। इसी बीच मंदिर प्रांगण में ड्यूटी पर तैनात एएसआई विनीता नेगी को यह पर्स मिला। उन्होंने तुरंत उसे पुलिस कंट्रोल रूम में जमा करवा दिया और बिना किसी देरी के पर्स की असली मालिक को तलाशने की मुहिम शुरू कर दी।लगातार प्रयासों और ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एएसआई विनीता नेगी कुछ ही समय में नागा वेंकट लक्ष्मी का पता लगाने में सफल रहीं। इसके बाद उन्हें कंट्रोल रूम बुलाया गया, जहां पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका पर्स उन्हें सौंप दिया गया।
अपना खोया हुआ पर्स, नकदी और आवश्यक दस्तावेज वापस पाकर नागा वेंकट लक्ष्मी ने उत्तराखंड पुलिस का, विशेषकर एएसआई विनीता नेगी का, दिल से आभार व्यक्त किया और उनके कार्य की जमकर सराहना की।उत्तराखंड पुलिस की इस सराहनीय पहल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सेवा और सुरक्षा की भावना के साथ कार्यरत पुलिस बल हर परिस्थिति में आमजन की मदद के लिए तत्पर है।