
हरिद्वार(मंगलौर)हरिद्वार ज़िले के मंगलौर क़स्बे से एक खूनी वारदात सामने आई हैं,यहाँ एक सगें भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी बड़ी बहिन की गला रेतकर हत्या कर दी,पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया हैं।मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा युवती के शव को क़ब्ज़े में लेने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलौर क़स्बे के मौहल्ला मलानपुरा में रहने वाली 24 वर्षीय युवती साईस्ता (फ़िज़ा) की हत्या उसके छोटे भाई अमन ने प्रेम प्रसंग के चलते घर में ही गला रेतकर कर दी।हत्या की वारदात के बाद आसपास के मौहल्ले में हड़कंप मच गया।घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने फ़िज़ा के शव को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाई,तो मालूम चला की किसी लड़के से प्रेम प्रसंग के चलते छोटे भाई ने ही अपनी बड़ी बहन का गला रेतकर हत्या की है।पुलिस ने मृतका के आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया हैं।मामलें में फोरेंसिक टीम और पुलिस हत्या से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
बताया गया कि मृतक की दो और बहिनें हैं,जिसमें एक विवाहित हैं,और दूसरी बहिन परिवार के साथ रहती हैं।घटना के वक्त मृतका फ़िज़ा की माँ रिश्तेदारी में देवबंद गई हुई थी।सुबह जब माँ घर आई तो कातिल भाई ने पूरी बात अपनी माँ को बताई,कोतवाली प्रभारी शांति कुमार का कहना हैं कि मामले की जाँच की जा रही हैं।