ड्रीमलाइनर हादसा: क्रैश प्लेन में जिंदा बचे रमेश विश्वास,मरने वालो में 11 बच्चे दो नवजात भी शामिल..बढ़ सकता हैं मौतो का आंकड़ा..

अहमदाबाद | 12 जून
रिपोर्ट:ऐश्वर्य सिंह:
गुरुवार की दोपहर अहमदाबाद का मेघाणीनगर इलाका उस वक्त दहल उठा,जब एयर इंडिया का एक बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान महज 9 मिनट की उड़ान के बाद क्रैश हो गया।लंदन जा रही इस फ्लाइट (AI-171) में कुल 242 लोग सवार थे,हादसे में विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पे जा गिरा, जिससे शहर में अफरा–तफरी मच गई।इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे और हादसे में उनका भी निधन हो गया हैं।हादसे में मृतकों की संख्या में अभी भी बढ़ोतरी हो सकती है,क्योंकि विमान आबादी वाले इलाके में गिरा था।
फिलहाल, विमान हादसे की सटीक वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, शुरुआती अनुमान यह है कि तकनीकी खामी इसका कारण हो सकती है।DGCA और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जाँच शुरू कर दी है।
फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म विमान रडार के अनुसार, टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान का सिग्नल गायब हो गया था,उस वक्त वह महज 625 फीट की ऊंचाई पर था।विमान उड़ान भरने के 9 मिनट बाद क्रैश हो गया।तेज धमाके के साथ वह जमीन पर गिरा और तुरंत भीषण आग लग गई।विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश,7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री सवार थे।हादसे के कुछ ही मिनटों में दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “हर तरफ धुआं ही धुआं था और कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ।

इस घटना में विमान के अंदर सवार रमेश विश्वास नाम के एक व्यक्ति जिंदा बचें हैं,दुर्घटनाग्रस्त विमान का उनका एयर टिकट अब सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।एक वीडियो में वह घटना के बाद ख़ुद एम्बुलेंस तक पैदल जाते हुए नजर आ रहे हैं।फिलहाल अस्पताल में उनका उपचार चल रहा हैं।