
हरिद्वार : 17 जून 2025
रिपोर्टर : ऐश्वर्य सिंह
हरिद्वार के कनखल थाना छेत्र अंतर्गत जमालपुर के वसंत कुंज में मंगलवार सुबह एक हत्या एवं आत्महत्या की खबर सामने आ रही है।घरेलु विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया की एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गाला रेत कर हत्या कर दी और फिर फांसी लगा कर खुद की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक पति ऋषि ई रिक्शा चालक था,और उसकी पत्नी का नाम वर्षा था।पड़ोसियों ने मुताबिक उनके बिच अक्सर कहा सुनी हुआ करती थी।मंगलवार की सुबह भी दोनों के बिच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई , जो की देखते ही देखते हिंसा में बदल गया।गुस्से में ऋषि ने अपनी पत्नी वर्षा का गाला रेत कर हत्या कर दी,और फिर होश सँभालने के बाद ऋषि ने खुद की जान फांसी लगा कर ले ली।लम्बे समय से चलता आ रहा ये दांपत्य झगड़ा मंगलवार की सुबह हमेशा के लिए थम गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार ऋषी का शव उन्हें छत से मिला वही वर्षा का शव उन्होंने घर के भीतर से बरामद किया।वर्षा के सिर पर लोहे के सरिया और डंडे के गंभीर निशान पाए गए।सिटी सीओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया की पति ऋषि , एक मामूली रिक्शा चालक था और उसके और उसकी पत्नी वर्षा के बिच अक्सर कहा सुनी हुआ करती थी , जिसका प्रमुख कारन दंपत्ति संतान से निस्तेज थे और इसी वझे से उनके बिच लम्बे समय से झगड़ा चलता आ रहा था।