दून की बहुचर्चित इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास राजधानी रेस्ट्रोरेंट में आया थूक वाली रोटी का मामला,वीडियो वाईरल..

देहरादून:राजधानी देहरादून में शहर के बीच बहुचर्चित इमारत इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास एक रेस्टोरेंट में रुमाली तंदूरी रोटी बनाते वक्त कारीगर का रोटी के ऊपर थूकने का मामला सामने आया है।वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।मौके पर पहुंची दून पुलिस ने होटल मालिक और कारीगर को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर मामले की जांच में शुरू कर दी है।
मामलें में राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना हैं कि सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहें वीडियो का उन्होंने संज्ञान लिया हैं।मामले में लोगो की की तरफ़ से शिकायत भी आई थी,प्रकरण खाने पीने की चीजों को लेकर जुड़ा हुआ हैं,जिसको देखते हुए दुकान मालिक और कारीगर को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया था,वीडियो में प्रथम दृष्ट्या यह लग रहा हैं कि यह रुमाली रोटी बनाने की कोई कला हो सकती हैं,लेकिन मामलें में जाँच की जा रही हैं।
मामलें में जिस तरह वीडियो में रोटी बनाने वाला सख़्श रोटी को मुँह की तरफ़ लें जा रहा हैं,उसको लेकर लोगो के बीच कई कयास लगायें जा रहें हैं।वहीं मामले की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पुलिस ने रेस्ट्रोरेंट के सीसीटीवी कैमरे के DVR को भी अपने कब्जे में ले लिया है।