क्राइम
Trending

थप्पड़ की खुन्नस में छात्र ने शिक्षक को तमंचे से मारी गोली,ICU में भर्ती शिक्षक..

काशीपुर : उत्तराखंड के काशीपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली पर तमंचे से गोली चला दी। गोली दाहिने कंधे के नीचे जा लगी, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने गोली बाहर निकाली। फिलहाल शिक्षक को ICU में रखा गया है और अगले 72 घंटे बेहद अहम बताए जा रहे हैं।

बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे इंटरवल की घंटी बजते ही शिक्षक गगनदीप सिंह क्लास से बाहर निकल रहे थे। तभी छात्र ने अपने टिफिन बॉक्स से छिपाकर लाया गया तमंचा निकाला और पीछे से उन पर फायर झोंक दिया। गोली चलते ही क्लासरूम में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी छात्र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने उसे दबोच लिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि दो दिन पहले फिजिक्स की क्लास के दौरान जब छात्र सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो शिक्षक ने उसे डांटते हुए थप्पड़ जड़ दिया था। इसी से आहत होकर छात्र ने वारदात की योजना बनाई। बुधवार को वह घर से टिफिन बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल पहुंचा और मौका मिलते ही हमला कर दिया।

अस्पताल के सर्जन डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि गोली शिक्षक की गर्दन के पास रीढ़ की हड्डी के नजदीक फंसी हुई थी। बड़ी सावधानी से ऑपरेशन कर गोली निकाली गई है। फिलहाल मरीज को ICU में निगरानी में रखा गया है।

पुलिस ने नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर संरक्षण गृह भेजने की तैयारी की जा रही है। यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूल परिसर में छात्र कैसे हथियार लेकर आ गया और बच्चों के भीतर इस तरह का आक्रोश क्यों पनप रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button