
चमोली:रविवार को नारायणबगड़ ब्लॉक के मींग-गढ़कोट लिंक मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन (UK 11 TA 2296) नारायणबगड़ से गड़कोट की ओर जा रहा था,जो गड़कोट गांव से लगभग 500 मीटर पहले करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन चालक प्रकाश नेगी (37 वर्ष) पुत्र बलबीर सिंह नेगी, निवासी गड़कोट की मौके पर ही मौत हो गई।वाहन में सवार दर्शन सिंह (37) पुत्र पुष्कर सिंह और विक्रम सिंह (26) पुत्र पुष्कर सिंह, दोनों निवासी गड़कोट,गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकाल 108 एंबुलेंस की मदद से नारायणबगड़ अस्पताल पहुंचाया।इनमें से एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया हैं।वहीं मृतक चालक के शव को आवश्यक पंचनामा भरकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया।जहाँ से शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।




