
रुड़की(हरिद्वार)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IIT)रुड़की में अध्यनरत एक छात्र ने पंखे के सरिए पर रस्सी से फाँसी का फंदा बनाकर उसपर लटकने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू की हैं।पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का हैं।बाकी जानकारी जांच के बाद सामने आ पाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान निवासी मृतक छात्र हनुमान गालवा रुड़की में BS-MS मैथमेटिक्स और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था।वह राजस्थान के राम भटनोखा नागौर का रहने वाला था।घटना के बाद अन्य छात्रो और शिक्षकों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने IIT रुड़की के जवाहर भवन में अंदर से बंद कमरे की चटकनी तोड़ कर पंखे से लटके मृतक छात्र के शव को ज़मीन पर उतारकर पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद छात्र के द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर छानबीन शुरू कर दी हैं।