
चमोली: चमोली जनपद के नंदानगर विकासखंड में उत्तराखंड क्रांति दल ने आज जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया। रैली में जल, जंगल और ज़मीन के संरक्षण के साथ-साथ सख़्त भू-कानून की मांग प्रमुख मुद्दों के रूप में उभरकर सामने आई।नंदानगर पहली बार किसी स्थानीय दल के साथ बड़ी संख्या में युवा और युवतियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
यूकेडी के आह्वान पर आयोजित इस जन आशीर्वाद रैली की शुरुआत सेरा बाजार से हुई, जहाँ से समर्थक वाहनों के काफ़िले के साथ बैंड बाजार पहुँचे। इसके बाद “जय पहाड़, जय पहाड़ी” के नारों के बीच रैली पैदल चलते हुए कुरूड पुल तक पहुंची। कुरूड में मैला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा के साथ रैली का समापन किया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता इंजीनियर अंकेश भंडारी और सह संयोजक बृजमोहन बिष्ट ने युवाओं और स्थानीय लोगों से उत्तराखंड व पहाड़ के समग्र विकास के लिए उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़ने का आह्वान किया। बृजमोहन बिष्ट ने कहा कि आने वाले समय में नंदानगर में यूकेडी के युवा नेता आशीष नेगी की मौजूदगी में अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।




