गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग,सांसद अनिल बलूनी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र…

नई दिल्ली(08 जनवरी 2026)
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग तेज हो गई है।गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनिल बलूनी और प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र सौंपकर गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मंजूरी देने का अनुरोध किया है।सांसद बलूनी और धन सिंह रावत के इस प्रयास पर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री सतीश लखेड़ा ने आभार जताया है।
अपने पत्र में सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि चमोली जनपद में स्थित गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया जा चुका है और यहां नियमित रूप से ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र आयोजित हो रहे हैं। इसके साथ ही गैरसैंण में प्रशासनिक गतिविधियों का विस्तार हो रहा है और आधारभूत संरचना को भी तेजी से मजबूत किया जा रहा है।
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि गैरसैंण और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान की आवश्यकता है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से स्थानीय विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही यहां कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को भी बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सांसद ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने से पूरे पर्वतीय अंचल के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र से होने वाले पलायन की समस्या में भी कमी आएगी और समग्र क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।अंत में सांसद अनिल बलूनी ने शिक्षा मंत्री से गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है




