शिक्षा
Trending

चमोली के लौकिक कृष्ण जोशी ने क्रैक की जेईई एडवांस परीक्षा,पाई इतनी रैंक

 

चमोली:  चमोली ज़िले में थराली ब्लॉक के भटियाणा गांव निवासी लौकिक कृष्णा जोशी ने जेईई एडवांस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 843वीं रैंक पाई है। भटियाणा गांव के रहने वाले 18 वर्षीय के लौकिक कृष्णा जोशी की इस कामयाबी पर परिवार के लोगों सहित गाँव में खुशी की लहर है।

लौकिक के पिता भगवती प्रसाद जोशी एचसीसी कंपनी मुंबई में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं,जबकि लौकिक की माँ स्मृति जोशी गृहणी हैं। लौकिक ने तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई गोपेश्वर के कोठियालसैण स्थित कान्वेंट स्कूल में की।लौकिक इन दिनों राजस्थान के रावतभाटा में ऐलन इंस्टिट्यूट से कोचिंग कर रहा है।लौकिक की इस उपलब्धि पर गोपेश्वर में उनकी नानी पूर्व प्रधानाचार्य सुशीला सेमवाल, सीपीबी पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के प्रबंध न्याशी ओमप्रकाश भट्ट, ट्रस्ट के प्रभारी विनय सेमवाल, आदि लोगो ने खुशी व्यक्त की है।उनकी नानी सुशीला सेमवाल ने कहा कि लौकिक में छोटी उम्र से ही मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की ललक थी।जिसके परिणामस्वरूप उसे यह उपलब्धि मिली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button