हरिद्वार हरकी पैड़ी पर सख्ती: अहिंदुओं के प्रवेश पर रोक, रील और ड्रोन पूरी तरह प्रतिबंधित

हरिद्वार। धार्मिक नगरी हरिद्वार के प्रमुख तीर्थस्थल हरकी पैड़ी पर धार्मिक मर्यादा बनाए रखने के लिए सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं। हरकी पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र में जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि अहिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह निषेध है। इसके साथ ही तीर्थस्थल की गरिमा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन और श्रीगंगा सभा की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार के फिल्मी गानों पर वीडियो या रील बनाना पूरी तरह वर्जित रहेगा।
रील बनाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
श्रीगंगा सभा ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति हरकी पैड़ी क्षेत्र में रील या आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद
कुछ दिन पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। वायरल वीडियो में दो युवक अरबी वेशभूषा में घाटों पर घूमते हुए दिखाई दिए, जो खुद को दुबई का निवासी बता रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने कड़ी नाराजगी जताई और इसे हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा से जुड़ा गंभीर मामला बताया।
धार्मिक भावनाओं को ठेस का आरोप
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि इस तरह के वीडियो से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
मर्यादा बनाए रखने की अपील
प्रशासन और धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे हरकी पैड़ी की धार्मिक गरिमा और परंपराओं का सम्मान करें और नियमों का पालन करें।
बीते गुरुवार को लोगों को उम्मीद थी कि कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में संस्तुति आएगी, लेकिन बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि उम्मीद अब भी कायम है कि हरिद्वार में अहिंदुओं के प्रवेश पर रोक, रील और ड्रोन पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर अगली कैबिनेट बैठक में संस्तुति मिल सकती है।




