सुखवंत सिंह आत्महत्या मामला: SIT की जांच तेज, SSP समेत 5 पुलिस अधिकारियों को नोटिस

ऊधम सिंह नगर। सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर SIT ने ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा समेत तीन सब-इंस्पेक्टर और एक एडिशनल सब-इंस्पेक्टर को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, SIT इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका और घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है। नोटिस जारी किए गए अधिकारियों से मामले से संबंधित सभी पहलुओं पर जवाब मांगा गया है।
ज़मीन धोखाधड़ी और बैंकिंग ट्रांजेक्शन की भी जांच
SIT की जांच केवल आत्महत्या तक सीमित नहीं है, बल्कि सुखवंत सिंह से जुड़े कथित ज़मीन धोखाधड़ी और बैंकिंग लेन-देन के आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। इसके तहत SIT ने रजिस्ट्रार कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय और विभिन्न बैंकों को नोटिस भेजकर संबंधित रिकॉर्ड तलब किए हैं। इन रिकॉर्ड्स के आधार पर जमीन से जुड़े दस्तावेजों और वित्तीय ट्रांजेक्शन की वैधता की जांच की जाएगी, ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके।
घटना से जुड़े अहम रिकॉर्ड जब्त
SIT के सदस्य और चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि मामले से जुड़े महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त कर लिए गए हैं और उनकी बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि SIT की विशेषज्ञ टीम टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल साक्ष्य और अन्य तकनीकी इनपुट का लगातार विश्लेषण कर रही है।
निष्पक्ष जांच का दावा
SIT अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा रही है। सभी संबंधित पक्षों के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मामले में आने वाले दिनों में और अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।




