क्राइम
Trending

श्रीनगर में बहुरूपिये नाई का खुलासा करने वाले लखपत सिंह भंडारी को धमकी देनें वाला पकड़ा गया,जानियें कौन हैं वो?

श्रीनगर(गढ़वाल)उत्तराखण्ड में श्रीनगर गढ़वाल के भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अजहरुद्वीन को पौड़ी पुलिस ने ग़फ़्फ़ार मंज़िल जामिया नगर ओखला दिल्ली से अरेस्ट कर लिया हैं।आरोपी उत्तरप्रदेश के शहाजहांपुर का रहने वाला हैं,और जामिया मिलिया इस्लामियां विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रहा था।

 श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि लखपत सिंह भंडारी श्रीकोट गंगानाली निवासी ने  कोतवाली में शिकायत दी थी कि उन्हें कोई फ़ोन पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा हैं।शिकायत के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा अपराध सं0 52/2024 धारा 351, 352 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 विजय सैलानी कोतवाली श्रीनगर के सुपुद्व की गयी थी। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उक्त मोबाईल की सीडीआर के माध्यम से लोकेशन की जानकारी की गयी तो अभियुक्त की लोकेशन जामिया मिलिया इस्लामियां जामिया नगर दिल्ली आ रही थी।अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गयी।जिसमें पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जामिया मिलिया इस्लामियां जामिया नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।अभि0 की पहचान अजहरुद्वीन पुत्र शमशुद्वीन निवासी मौहल्ला लकडा थाना व जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष हाल निवासी गली नम्बर-3 म0न0 149/35 गफ्फार मंजिल ओखला जामियां नगर नई दिल्ली के रुप में की गयी।अभि0 जामिया मिलियां इस्लामिया विश्वविधालय से कम्प्यूटर सांइस में पी.एच.डी. कर रहा है। अभियुक्त अजहरुद्वीन पुत्र शमशुद्वीन उपरोक्त के विरुद्ध विधि अनुरुप उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

बीतें दिनों उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल में एक नाई के द्वारा चार फर्जी फ़ेसबुक आईडी और दो इंस्टाग्राम आईडी बनाकर स्थानीय लड़कियों को से चैटिंग करने का मामला प्रकाश में आया था,इस पूरे मामले का श्रीनगर निवासी भाजपा नेता लखपत सिंह भंडारी ने आरोपी नाई की दुकान पर जाकर अपनी फ़ेसबुक आईडी से नाई की गई बातचीत का वीडियो अपलोड कर मामले का पर्दाफाश किया था।जिसके बाद कोतवाली में नाई के विरुद्ध मुक़दमा भी दर्ज हुआ था,लेकिन उसके बाद लखपत सिंह भंडारी को सोसल मीडिया पर एक अज्ञात फ़ेसबुक आईडी से लगातार परिवार सहित जान से मारने की धमकी आ रही थी।जिस पर भंडारी ने श्रीनगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करवाया था।मुक़दमा दर्ज होते ही पुलिस के द्वारा मामले की जाँच शुरू कर दी गई थी,आरोपी के मोबाइल की सीड़ीआर और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया हैं।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button