देहरादून:राजधानी देहरादून के मोकहमपुर स्थित माजारी माफ़ी के अजबपुर कलाँ में एक निजी नेटवर्क के मोबाइल टावर पर अचानक आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि आसपास धुँआ ही धुआँ हो गया।आग तब बुझी जब टावर पर लगे सभी उपकरण जलकर राख हों गये,आग लगनें से आसपास रह रहे लोगो में अफ़रा तफ़री मच गई।
रविवार दोपहर के समय मोकहमपुर के पास अजबपुर कलाँ में एक मोबाइल टावर पर अचानक आग लग गई।आग लगने से चारों ओर काला धुँआ फैल गया।ग़नीमत रही कि आग से कोई नुक़सान नहीं पहुँचा,आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।हालाँकि आसपास के लोगो का कहना हैं कि टावर पर दो तारो के बीच हुई शॉर्ट सर्किट से आग लगी हैं।बारिश का मौसम होने के चलते टावर पर लगी आग ख़ुद बुझ गई थी।