
चमोली (उत्तराखंड): चमोली ज़िले के नंदानगर ब्लॉक के कुन्तरी लगा फाली वार्ड और मोख क्षेत्र में रविवार तड़के बादल फटने की घटना से 10 लोगो के लापता होने की खबर है।तेज बारिश के चलते भारी मलबा आने से 6 अधिक भवन पूरी तरह तबाह हो गए।यहाँ स्थानीय लोगों की मदद से मलवे के अंदर जिंदगियों की तलाश जारी हैं।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें नंदप्रयाग पहुंच चुकी है, नंदप्रयाग-नंदानगर मोटरमार्ग बंद होने से राहत बचाव टीमें रास्ते में फँसी हैं।वहीं स्थानीय प्रशासन प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है।सीएमओ ने मौके पर मेडिकल टीम भेजी है और तीन 108 एंबुलेंस भी क्षेत्र के लिए रवाना की गई हैं।भारी बारिश और मलबे के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी हैं।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग भयभीत हैं।प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन को हर संभव गति दी जा रही है।