केदारनाथ उपचुनावों में भाजपा के टिकट को लेकर पाँच नामो का पैनल तैयार,कौन बनेगा बाग़ी?
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनावों की अधिसूचना जारी होते ही चुनावो को लेकर भाजपा के अंदर दावेदारों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं।ऐसे में बीतें महीनों बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनावों में मिली हार के बाद भाजपा केदारनाथ उपचुनावों में प्रतियाशियों के चयन को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं।भाजपा की तरफ़ से प्रत्याशी चयन के बाद भीतरघात और पार्टी से बगावत जैसी कोई नौबत न आई इसके लिए भाजपा के द्वारा केदारनाथ सीट से दावेदारी ठोक रहे सभी दावेदारों के नामो का पैनल उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को भेजा जा चुका हैं।केदारनाथ सीट से प्रत्याशी के नाम का औपचारिक ऐलान भाजपा हार्कमान से होना हैं।अब ऐसे में सभी दावेदारों की निगाहे केंद्रीय नेतृत्व के फैसले पर टिकी हैं।
केदारनाथ सीट से भाजपा विधायक शैलारानी के निधन के बाद से खाली हुई सीट पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं।जिसके बाद चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले नेता अपनी अपनी पार्टियो से टिकट को लेकर जोड़ तोड़ कर रहें हैं।भाजपा ने केदारनाथ सीट से दावेदारी कर रहें पाँच नेताओ के नाम शीर्ष नेतृत्व को भेजे हैं।जिसमे से दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट,और सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल का नाम शामिल हैं।इन नामो में से कुछ ऐसे भी नाम हैं,जिन्होंने टिकट आवंटन से पहले ही चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया हैं।
साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावो के दौरान केदारनाथ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके कुलदीप रावत ने बीतें दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ली थी।2022 के चुनावों में महज कुछ वोटो के अंतर से वह चुनाव हार गए थे,वर्तमान समय में हो रहें उपचुनावों में कुलदीप रावत ने चुनाव लड़ने की ताल ठोकी हैं।अब ऐसे में कुलदीप रावत का नाम भाजपा के पैनल में न जानें से कुलदीप रावत का फैसला क्या होगा,इसको लेकर अभी तक उनकी ओर से कोई बयान नहीं आया हैं।सूत्रो की मानें तो वह चुनाव लड़ने को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
उधर कांग्रेस के द्वारा भी केदारनाथ उपचुनावों को लेकर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई हैं।ऐसा माना जा रहा हैं,कि कांग्रेस भाजपा के द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी।राजनीतिक क्षेत्र के विशेष सूत्रो की माने तो भाजपा केदारनाथ सीट से अगर टिकट ऐश्वर्या के अलावा किसी अन्य को टिकट देती हैं,तो ऐश्वर्या की पैरवी कर रहा एक धड़ा भीतरघात कर सकता हैं।वहीं केदारनाथ सीट पर पूर्व विधायक और वर्तमान में उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का नाम भी खासा चर्चाओ में हैं,लोगों का मानना हैं कि वर्तमान में केदारनाथ सीट से मजबूत विकल्प के तौर पर आशा नौटियाल ही भाजपा के पास मजबूत विकल्प हैं।हालाँकि बड़े स्तर से पूर्व मुख्यमत्री तीरथ सिंह रावत का नाम भी पैनल में भेजा गया हैं।
अब भाजपा के पास दो नाम और रह जातें हैं,जिनमें से रिटायर कर्नल अजय कोठियाल जोकि इन दिनों केदारघाटी में प्रवास कर उपचुनावों को लेकर यहाँ की जनता की नब्ज टटोल रहें हैं।वहीं रुद्रप्रयाग से भाजपा नेता और राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट का नाम भी केदारनाथ सीट से दावेदारी को लेकर पैनल में भेजा गया हैं।अब ऐसे में इन पाँच नामों पर किसके नाम की मोहर भाजपा शीर्ष नेतृत्व लगाता हैं।इसी पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।