गोपेश्वर के एक निजी स्कूल में शिक्षक ने की नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़,हवालात में आरोपी..

गोपेश्वर(चमोली) चमोली जनपद के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर से गुरु जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने वाली ख़बर सामने आ रही हैं।यहाँ मुख्यालय स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर अपनी स्कूल की ही नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा हैं।पीड़िता पक्ष की ओर से गोपेश्वर थाने में दी गई तहरीर के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने बीती रात हिरासत में ले लिया था।जिसे आज न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा।
गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को बीतें सोमवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।शिक्षक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 75 और 9/10 पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।आरोपी शिक्षक को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर नगर एक एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक देवेन्द्र चंदवाल 52 साल पर अपने ही विद्यालय में अध्यनरत 11 वर्षीय नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा हैं।शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को देर सांय ही गिरफ्तार कर लिया था।रात हवालात में कटने के बाद आज आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।