भीमबली और घनसाली में फटा बादल 2 की मौत एक घायल,यहाँ भी छत के नींचे दबे 9 लोग,दो बच्चो की मौत..

रुद्रप्रयाग/टिहरी/हरिद्वार: प्रदेश में बारिश के भारी अलर्ट के बाद रुद्रप्रयाग जनपद स्थित गौरीकुंड के पास भीमबली नाले में बादल फटने से मंदाकिनी नदी उफ़ान पर आ गई।वहीं टिहरी ज़िले के घनसाली में भी दो जगह बादल फटने की खबर हैं।जबकि हरिद्वार ज़िले में भी भारी बारिश के चलते एक मकान की छत गिरनें से कुछ लोग छत के मलबें के नीचे दब गये हैं।जिसमें से दो बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई हैं।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन से फ़ोन पर नुक़सान की जानकारी लेते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव शुरू करने के निर्देश दिये हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ केदारनाथ जाने वाले पैदल मार्ग पर भीमबली गधेरे के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी उफान पर हैं,जिसको देखते हुये प्रशासन के द्वारा गौरीकुंड और सोनप्रयाग पार्किंग को एनडीआरएफ़ की मदद से ख़ाली करवाया गया हैं,साथ ही एसडीआरएफ़ की टीम भी मौके पर हैं।बताया गया कि भारी बोल्डर और मलबा आने से केदारनाथ पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हैं।मार्ग पर आवाजाही बंद होने से भीमबली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे होने की भी सूचना हैं।हालाँकि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है।

दूसरी ओर बारिश ने हरिद्वार ज़िले में भी भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई हैं।हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित भौरी डेरा गाँव में एक मकान की छत भारी बारिश के कारण गिर गई।जिसमें परिवार और रिश्तेदारो सहित कुल 9 लोग दबने से घायल हो गये हैं।जबकि दो बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई हैं।भौरी डेरा गाँव निवासी मोहब्बत उर्फ काला का यह मकान बारिश से तब गिरा जब घर में मेहमान आए हुए थे और खाना बन रहा था,घर में लोग अधिक होने के कारण किसी को भी भागने का मौक़ा नहीं मिला।वहीं ग्रामीणों और प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य लगातार जारी हैं।
टिहरी ज़िले के घनसाली में भी दो जगह बादल फटने से तबाही की सूचना हैं।यहाँ जखन्याली गाँव में बादल फटने की घटना के बाद से तीन लोग लापता बताये जा रहें हैं,जिसमें से प्रशासन ने दो लोगो के शव बरामद कर लिए हैं,जबकि एक का घायल अवस्था में रेस्क्यू किया हैं।बादल फटने से पैदल पुलिया और रास्ते बहने की भी सूचना हैं।वहीं 4 से 5 गाडियो की भी बहने की सूचना हैं।राहत बचाव की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।