
नंदानगर:(18 जनवरी 2026)
नंदप्रयाग–नंदानगर मोटर मार्ग पर सेरा गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है।रविवार देर सायं नंदानगर से नंदप्रयाग की ओर जा रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी,जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सेरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह नंदानगर बाजार से अपने घर सेरा लौट रहे थे।
सेरा गांव से कुछ दूरी पहले वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




