
देहरादून: बीती रात देहरादून के रेलवे स्टेशन पर हुए पथराव की घटना के बाद आज हिंदूवादी संगठनो के द्वारा घंटाघर पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बजरंग दल के नेता की रिहाई की माँग को लेकर दिनभर प्रदर्शन किया गया।साथ ही घटना को लेकर देहरादून का पल्टन बाजार भी पूरी तरह बंद रहा।शाम चार बजे बजरंग दल के नेता विकास वर्मा सहित अन्य हिंदू नेताओ की रिहाई पर ही मामला शांत हुआ।
यूपी के बदायूं से अपने प्रेमी को मिलने देहरादून पहुंची दूसरे समुदाय की किशोरी के प्रेमी को रेलवे स्टेशन पर पहले से ही मौजूद युवती के समुदाय के लोगो ने पीट दिया।किसी तरह आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने बीच बचाव किया।इस दौरान मौके पर हिंदू संघटनों के लोग भी पहुंच गयें,और उन्होंने युवक के साथ की गई मारपीट का विरोध किया।जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बात बिगड़ गई,और पथराव की नौबत आ गई।हिंदुवादी संगठनों का आरोप हैं कि दुसरें पक्ष के लोगो के द्वारा पथराव करने के साथ साथ तोड़फोड़ की गई हैं।लेकिन पुलिस के द्वारा बजरंग दल के नेताओ के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
बता दें कि किशोरी और उसका प्रेमी अजय 21 वर्ष दौनो यूपी के बदायूं ज़िले स्थित दातागंज इलाके में एक ही मौहल्ले में रहतें हैं,वहीं से दौनो का प्यार परवान चढ़ा और किशोरी अकेले ही ट्रेन से अपने प्रेमी से मिलने देहरादून पहुँच गई।इन दिनों अजय दून के सैलाकुंई स्थित किसी कंपनी में नौकरी कर रहा हैं।घर से बिना किसी को बतायें दून आने किशोरी पर परिजनों द्वारा दातागंज थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।परिजनों को किशोरी पर शक भी था कि वह अपने प्रेमी से मिलने दून जा सकती हैं,इसी शक में किशोरी के परिजनों द्वारा दून में अपने समुदाय के कुछ परिचितों से अपनी बेटी की गुमशुदगी के विषय में बातचीत की गई थी,किशोरी के दून रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सूचना पर पहले से ही मौजूद विशेष समुदाय के लोगो के द्वारा किशोरी के प्रेमी अजय के साथ मारपीट कर दी गई।किसी तरह रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने बीच बचाव कर अजय का बचाव किया।जिससे आक्रोशित लोगो ने रेलवे स्टेशन पर पथराव कर दिया।